Urfi Javed's Revealing Look Will Blow Your Mind:  जब-जब बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री में अतरंगी फैशन की बात होगी, उर्फी का नाम जरूर लिया जाएगा. उर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस के कारण आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कई बार तो उनका निराला अंदाज हैरानी जताने पर भी मजबूर कर देता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है.


सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) की एक वीडियो सामने आई है और एक बार फिर वह आधे अधुरे कपड़ों में अपने स्लिम-ट्रिम फिगर को फ्लॉनट करती दिख रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने न्यूड कलर का वन शोल्डर बॉडीकॉन आउटफिट पहना है. हालांकि, इसमें अटपटा यह है कि उर्फी ने शोल्डर के साथ आउटफिट के एक साइड से लेग भी ऑफ कर ली है. इस ड्रेस के साथ उर्फी ने हूप इयरिंग और क्रीम कलर की हील्स पहनी है. कर्ली पोनी टेल हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी रूफ टॉप पर चलती हुई नजर आ रही हैं.





यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद हर बार की तरह यूजर्स ने उन्हें फिर से ट्रोल किया है. यड ड्रेस दिखने में जितनी अटपटी है, उससे कहीं ज्यादा अजीब लोगों ने उर्फी की च्वॉइस को बताया है. एक ने लिखा है, 'हे भगवान, मैंने पहले देखा तो मुझे लगा इसने कुछ पहना नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैम आप दुकान बदल दो वो आपको अच्छे कपड़े नहीं देते.'


हालांकि, कई ऐसे भी हैं जो उर्फी के लेटेस्ट लुक (Urfi Javed Latest Look) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर किसी की नजर उनके सिजलिंग अवतार पर टिकी रहती हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्फी स्टाइल के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: जब भारतीय क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, वजह जान आपको भी होगा गर्व !


Filmy Scene: जब Shahid Kapoor ने भरी सभा में मांगी Amrita Rao से किस ! एक्ट्रेस ने गुस्से में दिया ये जवाब