Urfi Javed Affair: अपने अतरंगी अंदाज़ और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं. बीते दिनों उर्फी ने एक इंडो कनोडियन सिंगर कुवंर की स्टोरी रीपोस्ट की थी और लिखा था 'मैं जानती हूं तुम मुझसे प्यार करते हो' इस स्टोरी के बाद ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि उर्फी और कुंवर के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है. अब इन खबरों पर उर्फी ने चुप्पी तोड़ी है और सच बता दिया है.
ईटाइम्स से में छपी खबर के मुताबिक उर्फी ने कहा, 'ये सिर्फ एक अफवाह है. जब मैंने ये सब पढ़ा तो मुझे बहुत हंसी आई. हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं. मैंने उनके साथ एक गाना शूट किया था. हम लोग एक दूसरे की फोटोज अपलोड करते रहते हैं. हमारी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री लोगों को दिखाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं'.
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में नज़र आने के बाद से उर्फी अपने कपड़ों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. कभी एक्ट्रेस बैकलेस टॉप में पब्लिक प्लेस में पहुंच जाती हैं तो कभी मकड़ी के जाल जैसी ड्रेस में नज़र आती हैं. बीते दिनों उर्फी ने अपनी बॉडी पर फ्लोवर पेंट करवा लिया था. 'अरेस्ट' हुए Kangana Ranaut के शो के तीन स्टार! वीडियो में हुआ खुलासा