Untold Story: बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस की आंखों में थे आंसू और डर, फिर Amitabh Bachchan ने पैर धुलवाकर साबित की अच्छाई
When Amitabh Bachchan Washed Kareena Kapoor's Feet: बिग बी से बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस इतनी नाराज हो गई थीं कि खुद बच्चन साहब को उन्हें मनाना पड़ा था. साथ ही एक्टर ने उनके पैर तक धुलवाए थे.

When Amitabh Bachchan Washed Kareena Kapoor's Feet: बॉलीवुड में पिछले 5 दशक से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाते आ रहे एक्टर अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में शहंशाह नाम से पॉपुलर अमिताभ बच्चन खुद एक ब्रैंड हैं. दुनिया भर में उनके चाहने वाले हैं और उनके आगे किसी को कुछ भी बोलने से पहले 100 बार सोचना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते है बिग बी से बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस इतनी नाराज हो गई थीं कि खुद बच्चन साहब को उन्हें मनाना पड़ा था. साथ ही एक्टर ने उनके पैर तक धुलवाए थे.

पुकार फिल्म की शूटिंग का है किस्सा
दरअसल ये किस्सा है 80 के दशक का. इस किस्से का जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में किया था. उन्होंने बताया था कि वो जब 1983 की हिट फिल्म पुकार की शूटिंग कर रहे थे, तब एक सीन में उन्होंने एक्टर रणधीर कपूर को खूब मारा था. उस वक्त शूटिंग वाली जगह पर रणधीर कपूर की बेटी और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर भी मौजूद थीं.
करीना बहुत छोटी थीं इसलिए उन्हें नकली सीन भी असली लग रहे थे. उन्हें लगा कि अमिताभ बच्चन एक बुरे इंसान हैं जो उनके पापा को पीट रहे थे. इस सीन के वक्त करीना इतनी इमोशनल हो गईं कि वो सीधे भाग कर पापा रणधीर के पास गईं और उन्हें गले लगा लिया. उस वक्त उनके पैर कीचड़ में गंदे हो गए थे. तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें मनाते हुए उनके पैर धुलवाए थे. थोड़ी देर बाद करीना को समझ आया कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी. इसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते समय के साथ और अच्छे होते चले गए. फिर करीना कपूर जब फिल्मों में आईं तो अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में भी दीं.

पापा को पिटते देख रोने लगी थीं करीना
बिग बी ने किस्सा बताते हुए लिखा था, ''हम गोवा में पुकार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहां करीना कपूर भी मौजूद थीं जिन्होंने गुलाबी फूलों वाली टोपी पहनी थी. जब मैं एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके पिता की पिटाई कर रहा था तो उस वक्त करीना काफी परेशान दिख रही थीं. अमिताभ बच्चन ने लिखा कि करीना पिटाई से बचाने के लिए अपने पिता से लिपट गई.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























