बॉलीवुड में 90 के दशक की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती भले इस दुनिया से चली गई हों. लेकिन उनकी फिल्मों और एक्टिंग के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. दिव्या भारती आज भी दर्शकों के दिलों में हैं. दिव्या भारती ने बहुत ही कम उम्र में मायानगरी में शोहरत, नाम और दौलत अपने नाम कर ली थी. भारतीय सिनेमा में वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी. आपको बता दें, दिव्या भारती ने साल 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू किया था.



एक्ट्रेस दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. दोनों की मुलाकात किसी फिल्म के सेट पर हुई थी. कब दोनों की मुलाकत प्यार में बदल गई दोनों को ही नहीं पता चला. लेकिन साल 1993 दिव्या भारती की जिंदगी में ऐसा आया जिसने उनकी जान ले ली. 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या भारती ने पांच मंजिला इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी थी. उस समय दिव्या भारती की उम्र सिर्फ 19 साल थी और आज भी उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है.



साजिद से शादी करने के लिए दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख था. 90 के दशक में 'दीवाना', 'दिल का क्या कसूर', 'शोला और शबनम' जैसी सफल फिल्में देने के बाद दिव्या अपने फैंस के दिलों पर राज करने लगीं थी.