Salman Khan And Aishwarya Rai Love Story: फिल्म इंडस्ट्री में सच्ची प्रेम कहानियां बहुत ही कम देखने को मिलती है. कई बार तो ऐसा होता है कि दो लोग एक साथ फिल्म में काम करते हैं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि फिर कुछ समय बाद ऐसी खबरें आती हैं कि ये कपल एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करता है. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और सलमान खान (Aishwarya Rai And Salman Khan) का नाम भी शामिल है. सलमान खान और ऐश्वर्या (Salman Khan And Aishwarya Love Story) का प्यार काफी पॉपुलर हुआ था. एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सलमान खान (Salman Khan)  संग अपने रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही थी.


ये तो हर कोई जानता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Salman Khan And Aishwarya Rai Relationship) के रिश्ते का अंत बेहद ही बेकार हुआ था. कोई भी नहीं चाहेगा कि उसके रिश्ते का ऐसा अंत हो. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा था कि सलमान खान (Salman Khan) उनके संग मारपीट और झगड़ा किया करते थे. इतना ही नहीं ऐश्वर्या (Aishwarya) ने ये भी कहा कि वो सबकुछ सह लेती थी, क्योंकि वो उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती थीं. रिपोर्ट में बताया गया कि इसलिए सलमान (Salman) का हर रिएक्शन ऐश्वर्या (Aishwarya) को मंजूर होता था. लेकिन हर चीज की एक हद होती है और वो हद पार हो गई तो रिश्ता टूट गया. रिपोर्ट के अनुसार जब ऐश्वर्या (Aishwarya) ने सलमान खान (Salman Khan) को फोन नहीं किया तो वो आधी रात को ऐश के घर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे.




ये भी पढ़ें:- Watch: काफी मशक्कत के बाद भी Taimur Ali Khan के हाथ नहीं लगी आइसक्रीम, Saif और Kareena का स्टारडम भी पड़ा फीका


सलमान (Salman) ने धमकी भी दी थी कि वो 19वीं मंजिल से कूद जाएंगे और सुबह के 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे. ये भी कहा जाता है कि दरवाजा पीटते-पीटते सलमान खान का हाथ जख्मी हो गया था. आखिर में सुबह के 6 बजे दरवाजा खुला. सलमान खान (Salman Khan) के इस हंगामे के पीछे की वजह ये बताई जाती है कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे. लेकिन ऐश उस वक्त शादी के लिए तैयार नहीं थीं. बाद में खबरें आईं कि सलमान (Salman Khan )के खिलाफ ऐश्वर्या (Aishwarya Father) के पिता ने थाने में केस भी दर्ज कराया. इन सब से सलमान खान की बहुत बेइज्जती हुई. धीरे-धीरे सलमान और ऐश्वर्या में दूरियां बढ़ गईं.


ये भी पढ़ें:- Naach Baiju Naach: Nirahua ने लहंगा-चोली पहनकर लगाए ऐसे ठुमके, भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी जाएंगी चौंक