बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार अपनी फिल्मों की वजह से तो चर्चा में रहते ही थे लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही. सायरा बानो के साथ प्यार को लेकर वो खूब सुर्खियों में रहीं. सायरा उनकी फैन थीं और अपने से काफी उम्र में दिलीप कुमार के बड़े होने के बावजूद उन्होंने शादी कर ली. शादी के वक्त सायरा बानो की उम्र महज 22 साल थी जबकि दिलीप कुमार 44 साल के थे.


सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में दिलीप कुमार के बारे में बात की थी और उनकी कई आदतों का खुलासा किया था. सायरा ने बताया था कि जब भी दिलीप कुमार को गुस्सा आता है वो घर का सामान उठाकर फेंक देते हैं.

सायरा बानो ने बताया था, ''जब भी दिलीप कुमार को गुस्सा आता है, वो घर की दो-चार चीजें उठाकर फेंक देते हैं. उनका गुस्सा बिल्कुल एक बच्चे की तरह है. बाद में वो खुद ही मान जाते हैं.''



उन्होंने बताया था, ''वो एक पठान है. गुस्से में उन्होंने कभी नहीं मनाया. लेकिन बावजूद इसके मैं उन्हें बदलना नहीं चाहती, क्योंकि उनकी बीवी बनने से पहले मैं उनकी फैंन थी.''

दिलीप कुमार के रिश्ते के चर्चे मधुबाला के साथ भी रहे लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. 1966 में उन्होंने सायरा बानो से शादी रचाई. दोनों में करीब 20 साल उम्र का फासला है. शादी के सालों बाद भी दोनों का प्यार वैसा ही है. अब दिलीप कुमार करीब 98 साल के हैं. ये दोनों सितारे मुंबई के बांद्रा में रहते हैं. दिलीप कुमार अपना काम खुद नहीं कर पाते. अब सायरा बानो उनकी देखभाल खुद करती हैं.




सोशल मीडिया के जरिए सायरा बानो समय-समय पर उनके हेल्थ की अपडेट भी देती रहती हैं.