ये बात तो सभी ही जानते हैं कि एक्ट्रेस आमना शेरिफ अब बहुत ही जल्द damaged 3 से डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. छोटे पर्दे की खूबसूरत और सफल अदाकारा, बॉलीवुड में अपना हाथ तो आजमा ही चुकी हैं . लेकिन अब आमना अपने डिजिटल एंट्री को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.


पहली बार Damaged 3 के बारे में आमना ने खुलकर बात की हैं और कहती हैं, "एक एक्टर के तौर पर मैं स्ट्रांग रोल की तरफ स्वाभाविक रूप से खिंची चली जाती हूं. जो कहानी के कथ्य के मूल्य को और आकर्षक बनाता हैं. Damaged की फ्रेंचाइसी स्ट्रांग फीमेल सेंट्रिक स्टोरी हैं. जिसने मुझे ये सीरीज करने की खास वजह दी.''



एक्ट्रेस ने आगे बताया, '' जब मैंने तीसरे इंस्टालमेन्ट की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की ,मैं कहानी की सस्पेंस, थ्रिलर की गहराई को लेकर बहुत उत्साहित हो गयी कि ये किरदार काफी जबूत, कठिन, आत्मविश्वासी हैं जो जिंदगी अपने शर्तो पर जीती हैं. इस नायाब सफर के लिए मैं बहुत खुश हूं और इससे जुड़ कर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं. आशा करती हूं कि दर्शक मेरे द्वारा दिखाई गईं हर भावना से अपने आप को जोड़ पाए और ढेर सारा प्यार दे. "


आपको बता दें कि Damaged एक सायकोलीजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज हैं जिसके पहले सीजन में अमृता खानविलकर और दूसरे सीजन में हिना खान थी.


यह भी पढ़ें-
ससुर मंसूर अली खान के साथ करीना की ये तस्वीर है खूबसूरत, शादी से पहले अब्बा से मिलाने बेबो को इस खास मौके पर ले गए थे सैफ


शादी के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरों पर क्या बोलीं थीं जया बच्चन? जानिए