कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ घर-घर में देखा जाता है और इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है और दर्शकों को हंसाता है. इसी के साथ नेहा मेहता उर्फ अंजलि भाभी ने 12 साल के बाद इस शो को अलविदा कहा था जिसे जानकर फैंस काफी दुखी हुए थे. इससे पहले दयाबेन उर्फ दिशा वकानी के शो को अलविदा कहने की बात से फैन्स नाराज थे ही. आज के दिन शो में नई अंजलि भाभी फैन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.





नेहा मेहता ने शो में वापसी करने को लेकर कहा था कि, ‘शो में वापसी को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी मेरा शो में वापस आने का कोई इरादा नहीं है और न ही मेरे पास शो के प्रोड्यूसर्स का कोई फोन आया. ये सब सिर्फ अफवाहे है. मैं तभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी वापसी के बारे में सोचूंगी जब ऑडियंस, प्रोडक्शन हाउस और चैनल चाहेगा.’





नेहा आगे कहती हैं कि, ‘शो को अलविदा कहने के बाद मैंने प्रोड्यूसर्स को फोन नहीं किया और न ही शो में वापसी की कोई इच्छा जाहिर की है. मेरी पहली प्रायॉरिटी हमेशा ऑडियंस रही है और व्यूअर्स, जिन्होंने मुझे इतने साल प्यार और सम्मान दिया है. मैं नहीं जानती कि ये बातें कहां से अचानक होनी शुरू हो गई.’