टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ('Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में हंसाने के साथ सभी दर्शकों का मनोरंजन भी करता है. सब टीवी का शो पिछले 13 सालों से लगातार चलता आ रहा है. लेकिन शो के कई ऐसे किरदार हैं जो शो को छोड़कर जा चुके हैं. 13 साल में इस शो में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं.





दया बेन बनीं दिशा वकानी पूरे तीन सालों से इस शो से दूर हैं. दया ने सितंबर 2017 में इस शो से मेटरनिटी लीव ली थी, हालांकि इसके बाद वह कभी इस शो में वापस ही नहीं आईं. मीडिया में इसे लेकर कई प्रकार की ख़बरें भी आईं थीं जिनमें कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा बच्चे के जन्म के बाद अपने परिवार को समय देना चाहती हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मामला शो में मिलने वाले फीस से जुड़ा हुआ था.





शो में तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. लॉकडाउन के बाद जब शो दोबारा शुरू हुआ तब नेहा ने बतौर अंजलि दोबारा शुरुआत नहीं की. अब शो में उनकी जगह सुनैना फौजदार ने ले ली है.





शो को गुरचरण ने किन्ही कारणों के चलते छोड़ दिया था और उनकी जगह 'सोढ़ी' का किरदार बलविंदर सिंह सूरी निभा रहे है. आपको बता दें एक्टर गुरचरण सिंह कि पिता की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से वो शूटिंग पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करें. लेकिन गुरचरण अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था.





टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में सोनालिक भीड़े ने झील मेहता का किरदार निभाया था. उन्होंने भी शो को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था. झील ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी छोटी उम्र में एंट्री ली थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए शो को अलविदा कह दिया था.