Khatron Ke Khiladi 12 : टीवी सबसे खतरनाक शो में गिना जाने वाला रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' (khatron ke Khiladi) का नया सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है.  शो टेलीकास्ट होने  में अभी कुछ दिन बाकी हैं उससे पहले इसके खतरनाक प्रोमो लगातार रिलीज़ किए जा रहे हैं जिनमें कहीं रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के मज़े लेते दिख रहे हैं, तो कहीं कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट करते नज़र आ रहे हैं.


इन प्रोमोज़ के बीच अभी हाल ही में कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें टीवी की सीधी सादी बहू श्रीति झा (Sriti Jha) गरम कोयले के धधकते अंगारों के ऊपर चलती दिख रही हैं.  श्रीति को स्टंट करते दिख आपको भी डर लगने लगेगा और सबसे ज्यादा डराने वाली बात तो ये है कि स्टंट परफॉर्म करते-करते श्रीति अंगारों के ऊपर गिर जाएंगी, हालांकि उन्हें गिरते हुए नहीं दिखाया गया है.


प्रोमो में दिख रहा है कि जमीन के ऊपर कोयले के कुछ अंगारे पड़े हुए हैं उनमें बकायदा आग धधक रही है और उन अंगारों के ऊपक एक रस्सी बंधी है जिसपर एक्ट्रेस चल रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस पूरी सावधानी से रस्सी के ऊपर चल रही हैं, लेकिन तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और.... आप ख़ुद देखें प्रोमो.






शिवांगी को लगे झटके...
खतरों के खिलाड़ी 12 के एक और प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि टीवी की मशहूर अदाकारा शिवांगी जोशी खतरनाक स्टंट कर रही हैं. इस वीडियों में पर शिवांगी टास्क के दौरान बिजली के तारों से कुछ खोलती हुई नजर आ रही हैं. टास्क में शिवांगी को 440 वॉल्ट का तगड़ा झटके लग रहे हैं और वो बुरी तरह चीख रही हैं. आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12' 2 जुलाई से शुरू हो रहा है.'