एक्ट्रेस राखी सावंत को आपने कई हिट फिल्में और हिट सॉन्ग्स में देखा होगा. इसके अलावा राखी सावंत की गिनती उन एक्ट्रेस में होती हैं जो अपनी बात सबके सामने बिना डरे खुलकर रखती हैं. राखी सावंत हर सवाल का जवाब बिल्कुल सटीक और बिना किसी डर के देती हैं. इस बार उन्होंने अपने ताजा इंटरव्यू में कुछ ऐसा ही कहा जब उनसे पूछा गया कि जब किसी भी फिल्म में लीड रोल में नजर क्यों नहीं आईं?


राखी सावंत ने कहा कि उन्हें कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने आइटम सॉन्ग किए. इसके साथ उन्होंने ये स्वीकार भी किया कि उनमें वो टैलेंट नहीं है जिससे वह लीड हीरोइन बन सकें. रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, 'हर कोई लड़की हीरोइन तो नहीं बन सकती न बॉलीवुड में? कोई आइटम गर्, कोई सिस्टर का कैरेक्टर, कोई निगेटिव रोक, कोई स्पेशल रोल, कोई मां का रोल, कोई भाभी का रोल.'






राखी सावंत ने कहा, 'जब मुझमें वो हीरोइन का टैलेंट नहीं था और मैं आइटम गर्ल बन गई, जिससे मेरा परिवार चला, तो मुझे इस चीज का कोई मलाल नहीं है. मुझे इस बात पर गर्व है कि बॉलीवुड ने मुझे एक जगह दी.' खैर, राखी सावंत का करियर किसी स्टार से कम नहीं है. राखी ने मोहब्बत है मिर्ची से देखता है तू क्या तक में कई हिट आइटम सॉन्ग्स किए हैं. इसके अलावा वह मैं हूं ना, मस्ती और दिल बोले हड़िप्पा जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे किरदार में नजर आ चुकी हैं.


इसके साथ राखी सावंत ने कई टीवी शोज़ भी किए हैं, इसमें नच बलिये, पति पत्नी और वो, जरा नचके दिखा का नाम शामिल है. उन्होंने कई शोज़ को होस्ट भी किया है जिसमें द राखी सावंत शोज़ और राखी का इंसाफ का नाम शामिल है. हाल ही में उन्होंने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था और यहां राखी सावंत ने साबित कर दिया था कि वह टीआरपी क्वीन भी हैं.


ये भी पढ़ें-


Mira Rajput ने किया था खुलासा, इस वजह से टूट सकती है Shahid Kapoor के साथ उनकी शादी


एक तरफ ससुर तो दूसरी तरफ पति, जब Aishwarya Rai ने दोनों के साथ मिलकर दी थी लाजवाब डांस परफॉर्मेंस, याद है आईफा का वो लम्हा