Top Web Series: इस समय साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की हर जगह धूम मची हुई है. पुष्पा (Pushpa) के रिलीज होने के बाद से हिंदी भाषी लोग भी साउथ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. साउथ की बड़े बजट की फिल्में दर्शकों को काफी लुभा रही हैं. पुष्पा और बाहुबली (Bahubali) के बाद अब रवि तेजा की खिलाड़ी भी हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्मों के बाद अब साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड को वेब सीरीज में भी टक्कर दे रही है. जी हां साउथ इंडस्ट्री में भी कई वेब सीरीज बनी हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. अब फिल्मों के बाद हिंदी भाषी लोग साउथ की वेब सीरीज के हिंदी वर्जन देख रहे हैं जिन्हें वह काफी पसंद भी कर रहे हैं.  आपको ऐसी ही साउथ की टॉप वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप हिंदी में भी देख सकते हैं.  ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.


ट्रिपल्स
ये वेब सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है. जिसमें उनके कैफे खोलने और लव स्टोरी के बारे में दिखाया गया है. ये वेब सीरीज थ्रिल के साथ रोमांस का भी कॉम्बो है. इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में देखा जा सकता है.






क्वीन
बाहुबली से सबका दिल जीत चुकी राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) एक बार फिर क्वीन के जरिए लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई थीं. क्वीन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. इस सीरीज में राम्या ने जयललिता का किरदार निभाया है. इस सीरीज को हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.






ऑटो शंकर
ये वेब सीरीज एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये वेब सीरीज साउथ के क्रिमिनल पर आधारित है. इसमें काफी अडल्ट कॉन्टेंट भी दिखाया गया है. इस सीरीज को जी5 पर देखा जा सकता है.






पावा कढ़ाईगाल
कमल हासन और कल्कि की ये वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था. इस वेब सीरीज में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं. जिसकी खास बात ये है कि इन्हें अलग-अलग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया था. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.






ये भी पढ़ें: Watch: Bharti Singh की इन तीन आदतों को पसंद नहीं करते हैं पति Haarsh Limbachiyaa, बोले- 'मुझे बहुत बुरा लगता है'


Krushna Abhishek and Govinda Fight: जब Kashmera Shah ने कह दिया था “कौन है सुनीता”, गुस्से से तमतमा गई थीं गोविंदा की पत्नी