बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं ना सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए बल्कि अपने ग्लैमरस और  स्टाइलिश अंदाज़ के चलते भी. कैजुअल इवनिंग वियर से एथनिक और वेस्टर्न वियर तक, कैटरीना ने हर लुक में दर्शकों का दिल जीता. वहीं, गर्मियों के लिए एक्ट्रेस ने पीले रंग का चुनाव किया है. आप भी बॉलीवुड फैशनिस्टा, कैटरीना कैफ से सीख सकती हैं कि गर्मियों में कैसे स्टाइलिश रह सकतेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे हैं. यहां देखें उनके 3 बेस्ट यैलो आउटफिट्स.

कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरत पीले रंग की मिनी ड्रेस में शाइन कर रही हैं. उनके मिनी-ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट था और पफ स्लीव्स थीं. चौड़ी नेकलाइन ने उसके फ्रेम को परफेक्ट बनाया. बिना एक्सेसरीज़ और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को मिनिमल रखा.

कैटरीना कैफ ने एक बार फिर खूबसूरत पीले रंग की ड्रेस पहनी. साइड-पार्टेड कैजुअल वेव्स और सिंपल लॉन्ग ईयररिंग में कैटरीना कैफ ने एक असली दिवा की तरह लुक दिया.

'भारत' एक्ट्रेस ने एक यैलो कलर की स्केटर ड्रेस पहनी थी जिसे उन्होंने एक ग्रीन जैकेट और सफेद स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. हल्के मेकअप, खुले बाल और सिल्वर हूप इयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.

यह भी पढ़ेंः

देसी लुक में Nora Fatehi ने बढ़ाया तापमान, यहां देखें उनके 3 बेस्ट Traditional Outfits

Sidharth Malhotra का फिटनेस रूटीन फॉलो करके आप भी पा सकते हैं परफेक्ट बॉडी