'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार दर्शकों के बीच खूब मशहूर है. वहीं इस शो में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में 'बबीता जी' उर्फ मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील फैंस के साथ शेयर की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.






फैंस तो मुनमुन दत्ता की रील पर दिल खोल कर कमेंट कर ही रहे हैं, लेकिन उनके इस वीडियो पर उनके को-एक्टर ने भी कमेंट किया है जिसकी चर्चा ज्यादा हो रही है. जी हां हाल ही में 'तारक मेहता' शो में मुनमुन के सह-कलाकार राज अनादकत (Raj Anadkat) जो ​​​​'टप्पू' के किरदार में नज़र आते हैं, उन्होंने मुनमुन की रील पर कमेंट किया है. राज ने मुनमुन के वीडियो पर कमेंट करते हुए हाई-फाइव इमोजी पोस्ट की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर राज के कमेंट को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं कुछ लोग राज को खुद से उम्र में बड़ी महिला के पोस्ट पर ऐसा कमेंट के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.






राज के कमेंट को लेकर एक यूजर ने लिखा- 'वो तुम्हारी आंटी हैं.' एक और यूजर ने लिखा,' यह क्या है?' आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से साल 2008 से ही जुड़ी हुई हैं. इस शो में वो 'बबीता जी' का किरदार निभाती हैं. वहीं शो में जेठालाल और बबीता जी की प्यारी बातें दर्शकों को काफी पसंद आती हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में टीवी सीरियल 'हम सब बाराती' से अपना करियर शुरू किया था. 


यह भी पढ़ेंः


Tiger 3: Salman Khan और Katrina Kaif इस महीने फिर से शुरू करेंगे अपनी फिल्म की शूटिंग, अगले महीने शूटिंग के लिए होंगे रवाना


Dabboo Ratnani के फोटोशूट में अपने हुस्न की बिजलियां गिराती दिखीं Jacqueline Fernandez, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने