टीवी कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहितास गौड़ अपने आप में एक खास शख्सियत है. आपको बता दें, रोहितास गौड़ भोली भाली ‘अंगूरी भाभी’ के पति है. शो में हर पल तिवारी जी की नज़र उनकी पड़ोस में रहती ‘अनीता भाभी’ पर टिकी रहती हैं. वो क्या कर रही हैं, किसके साथ वो बाहर घूमने जाती हैं. आपको रोहिताश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. फिर कुछ सालों बाद सीरियल में काम मिलना शुरु हुआ और फिर कई फिल्मों में भी रोहिताश ने काम किया.
वहीं रोहिताश ने अपने करियर में कई शोहरत और दौलत हासिल की है. जैसे की शो में रोहिताश उर्फ तिवारी जी कच्छे-बनियान का बिज़नेस करते हैं और साथ ही कंजूसी दिखाते हैं. लेकिन रोहिताश रियल लाइफ में कई करोड़ो के मालिक हैं. रियल लाइफ में रोहिताश के पास काफी किमती गाड़ियां भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो में काम करने के रोहिताश गौड़ एक एपिसोड के लिए 60 हज़ार रुपए फीस लेते हैं.
आपको बता दें, रोहिताश की वाइफ रेखा कैंसर रिसर्च के लिए काम करती हैं. रोहिताश गौड़ की दो बेटियां हैं जिनका नाम हैं गीती गौड़ और संजिती गौड़. रोहिताश गौड़ कई बार अपनी पत्नी और दो बेटियां गीती गौड़ और संजिती गौड़ के साथ स्पॉट होते दिखाई दिए हैं. जिसमें सभी उनके घरवाले सिंपल ही दिखाई देते हैं. शो में आज भी तिवारी के किरदार को घर-घर में पसंद किया जाता है.