मुम्बई: देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान एक और सेलिब्रिटी ने खुदकुशी कर अपनी जिंदगी का खात्मा कर लिया है. टिक टॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स वाली सेलिब्रिटी सिया कक्कड़ की उम्र महज 17 साल थी. सिया ने कल रात पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


अब एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि टिक टॉक पर अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतनेवाली सिया कक्कड़ जल्द ही म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करनेवाली थी. एबीपी न्यूज़ को पता चला है कि इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू होनेवाली थी, जिसे लेकर सिया काफी खुश और उत्साहित थी.





11वीं कक्षा की छात्रा सिया कक्कड़ के इस म्यूजिक वीडियो को मीट ब्रदर्स की म्यूजिक कंपनी 'एमबी म्यूजिक' द्वारा बनाया जानेवाला था. मीट ब्रदर्स के मैनेजर सुमित शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया, "सिया हमारे म्यूजिक लेबल के एक गाने 'शराबी तेरी टोर' को पहले से ही अपने टिक टॉक हैंडल के जरिए प्रमोट कर रही थीं. कल ही उन्होंने डांस करते हुए हमारे गाने का एक प्रमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया था. सिया के डेब्यू म्यूजिक वीडियो के ऑफर पर हमारी उनकी टीम से बीच-बीच में बात होती रहती थी."





इस बीच, एबीपी न्यूज़ ने सिया कक्कड़ के मैनेजर अर्जुन सरीन से भी बात की. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया, "सिया को एक्टिंग और डांसिंग का कुछ ज्यादा ही शौक था. कल शाम को ही 6-7 बजे के करीब मेरी सिया से विभिन्न तरह के कैंपेन को लेकर बात हो रही थी. बातचीत के दौरान सिया बिल्कुल सामान्य तरह से बर्ताव कर रही थी. उसकी बातों से मुझे कहीं महसूस नहीं हुआ कि वो किसी तरह के तनाव में है या फिर उसे किसी तरह की कोई परेशानी है. वे एक बेहद सिंपल और अपने काम में फोकस करनेवाली लड़की थी. पता नहीं उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया."





संगीतकार जोड़ी मीट ब्रदर्स ने सिया कक्कड़ की खुदकुशी पर अफसोस जताते हुए कहा, "मौजूदा समय में हम देख रहे हैं कि कई लोग अपनी जान ले रहे है. यह बेहद दुखद है. हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का कदम उठाने से पहले लोग किसी की मदद हासिल करें. इससे भी अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि खुदकुशी करनेवाले शख्स के परिवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है, जो एक ऐसा बोझ है कि किसी भी परिवार को न उठाना पड़े तो अच्छा हो."