हाल ही में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना 'कैसनोवा' रिलीज हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं, इस गाने पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपने म्यूजिक टीचर के साथ गाना गाते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, "मैंने इस तरह अपने नए गाने के लिए तैयारी की." इस वीडियो में उनकी म्यूजिक टीचर भी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने आगे लिखा, "जल्द ही पूरे गाने को मेरे यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा."

दिशा पटानी ने दिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन 

दिशा पटानी ने भी पोस्ट पर रिएक्शन दिया. वहीं, टाइगर के फैंस भी इस गाने को बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिकिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, "आप कमाल का गाते हो!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "हर काम में एक्सपर्ट हो आप." टाइगर श्रॉफ का ये पहला गाना नहीं जो उन्होंने गाया हो इससे पहले भी वो ‘अनबिलिवेबल’ गाना गा चुके हैं और फिर अपने दूसरे गाने ‘कैसनोवा’ (Casanova) को लेकर आए हैं. इस शानदार गाने को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन सुपरस्टार से टाइगर अब एक रॉकस्टार बनते जा रहे हैं. वहीं गाने की बात करें तो टाइगर श्रॉफ का ‘कैसनोवा’ गाना एक अपबीट सॉन्ग है, जो कि बहुत ही अच्छा है.

जल्द ही हीरोपंती-2 में नज़र आएंगे टाइगर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ जल्द ही हीरोपंती 2 में नज़र आएंगे और इस फिल्म को डायरेक्ट अहमद खान कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को रिलीज इसी साल 2021 में 16 जुलाई को की जाएगी. वहीं टाइगर गणपत पार्ट 1 में भी नजर आएंगे और इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

Hina Khan को हुआ दूसरी बार प्यार, कैसे, कब और किसके साथ देखिए इस वीडियो में...

Kaun Banega Crorepati 12 की कंटेस्टेंट प्रियंका बागड़ी ने इस सवाल पर छोड़ा शो, क्या आज जानते हैं इस सवाल का सही जवाब