अपनी धांसू बॉडी और ज़बरदस्त स्टंट्स के लिए जाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है. यह फोटो खुद टाइगर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में टाइगर को ट्रॉपिकल प्रिंट वाले पिंक शॉर्ट्स में देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ ही टाइगर ने एक कैप्शन भी लिखा है ‘क्यूट शॉर्ट्स ब्रो…’.



टाइगर की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी कमेंट किया है. हालांकि, दिशा ने जो लिखा है उसके बाद उनके कमेंट की भी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, दिशा ने टाइगर के लिखे कैप्शन, ‘क्यूट शॉर्ट्स ब्रो…’.के जवाब में कमेंट किया है, ‘यो ब्रो यह सच में क्यूट शॉर्ट्स हैं’, यानी की दिशा ने टाइगर को ब्रो कहकर बुलाया है.सोशल मीडिया पर दोनों की ये क्यूट बातचीत उनके फैन्स का खूब ध्यान खींच रही है.



बता दें कि टाइगर की इन्स्टा पोस्ट को अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स और 10 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो टाइगर जल्द ही हीरोपंती 2, गणपत, बागी 4 और रेंबो जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. वहीं, टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा भी सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नज़र आएंगी.