Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों केजीएफ चैप्टर 2 का तूफान छाया हुआ है. इस फिल्म के आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक नहीं पा रही है. केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 15 दिन हो गए मगर इसका जलवा आज भी काम है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और अजय देवगन की रनवे 34 शामिल हैं. दोनों ही फिल्में ऑडियन्स को इंप्रेस करने में फेल हो गई थीं. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन कम कमाई की है. कम कमाई करने के बाद भी टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 अजय की रनवे 34 पर भारी पड़ गई है.


बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हीरोपंती 2 ने पहले दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म ईद के मौके पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. ईद की छुट्टी का हीरोपंती 2 को फायदा हो सकता है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड पर ये फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है.


रनवे 34 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जहां हीरोपंती 2 ने पहले दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की रनवे 34 ने करीब 3-3-25 करोड़ का बिजनेस किया है. अजय की फिल्म ने हीरोपंती 2 से आधी कमाई की है. ईद और वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफे की उम्मीद की जा रही है.






रनवे 34 की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, अंगीरा धर और कैरी मिनाटी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं हीरोपंती 2 की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


केजीएफ 2 का चला जादू


यश की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों पर 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को भी 4.25 करोड़ का बिजनेस किया है. जो रनवे 34 के पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा है.


ये भी पढ़ें: Biopic On Rakesh Maria: 26/11 हमले की जांच करने वाले सुपरकॉप राकेश मारिया पर बनेगी बायोपिक, रोहित शेट्टी ने किया एलान


Priyanka Chopra ने की Vir Das की जमकर तारीफ, शो का वीडियो किया शेयर