Tiger Shroff Injured: एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस को यह खबर थोड़ी देर के लिए चिंता में डाल सकती है. जी हां, असल में फिल्म गणपत (Ganapath) की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ के चोटिल होने की खबर सामने आई है. टाइगर की आंख में चोट लगी है. इस बात की जानकारी खुद टाइगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें एक्टर की आंख सूजी हुई नजर आ रही है.


एक्टर ने इस सेल्फी के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है, ‘शि@#...हैपन्स #गणपत फाइनल काउंटडाउन’, इस सेल्फी के साथ ही एक्टर ने हॉट फेस और निन्जा इमोजी भी शेयर की हैं. 




 
आपको बता दें कि फिल्म 'गणपत' की शूटिंग के सिलसिले में टाइगर इन दिनों ब्रिटेन में हैं. टाइगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर एक्टर ने फिल्म के सॉन्ग ‘यू आर माय सोनिया’ पर डांस करते का अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. टाइगर ने यह भी बताया था कि यही वो पहला सॉन्ग था जिस पर उन्होंने डांस करना सीखा था. 




 
बहरहाल, बात यदि फिल्म गणपत की करें तो इसमें टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को विकास बहल (Vikas Bahl) डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म को विकास के साथ ही वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल दिसंबर के महीने में थियेटर्स में रिलीज की जाएगी.