Thor: Love And Thunder Affected Bollywood films: बॉलीवुड फिल्‍मों पर आजकल दूसरी इंडस्‍ट्री की फिल्‍में ज्‍यादा हावी हो रही हैं. एक तरफ साउथ फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है तो दूसरी तरफ रही-सही कसर हॉलीवुड फिल्‍में पूरी कर दे रही हैं. ‘भूल भुलैया 2’ को छोड़ दिया जाए तो इन दिनों रिलीज हुईं ‘जुग जुग जियो’, ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’, ‘राष्‍ट्रीय कवच ओम’ जैसी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में नाकाम ही रही हैं. 


वहीं इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2: अग्निपरीक्षा’ (khuda haafiz chapter 2) भी पहले दिन ही फुस्‍स साबित हुई है, मगर इन सबके बीच ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्‍म ‘थॉर: लव एंड थंडर' (Thor: Love And Thunder) भारत में धूम मचा रही है. ऐसे में बॉलीवुड फिल्‍मों की थोड़ी-बहुत हो रही कमाई को बड़ा झटका लगा है. 


क्रिस हेम्‍सवर्थ के फिल्‍म की ओपनिंग रही शानदार


हॉलीवुड सुपरस्‍टार क्रिस हेम्‍सवर्थ स्‍टारर ‘थॉर: लव एंड थंडर'  सात जुलाई को भारत में रिलीज हुई. फिल्‍म को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, पहले दिन यह फिल्‍म 18.60 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, मगर वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्‍मीद है, क्‍योंकि बॉलीवुड की कोई भी फिल्‍म इस वक्‍त दर्शकों की भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं रही है. 


‘जुग जुग जियो’ को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान


‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jiyo) की रफ्तार थोड़ी ठीक थी. मगर ‘थॉर: लव एंड थंडर'  (Thor: Love And Thunder) की वजह से इसकी कमाई को तगड़ा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्‍म की वजह से पिछले दो दिनों में इसकी कमाई में कमी आई है. ‘जुग जुग जियो’ अपनी रिलीज के तीसरे सप्‍ताह में हैं और यह अब तक 70 करोड़ की ही कमाई कर पाई है.


वहीं दूसरी बॉलीवुड फिल्‍मों का तो बुरा हाल है. आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्‍ट‘ सराहना पाने में तो सफल रही है, मगर दर्शक नहीं जुटा पा रही है. आदित्‍य राय कपूर की फिल्‍म ‘राष्‍ट्रीय कवच ओम’ भी बॉक्‍स ऑफिस पर बेदम ही साबित हुई है. वहीं विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2’ (khuda haafiz chapter 2) पहले ही दिन धड़ाम से गिर गई. यह महज किसी तरह एक करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है.


यह भी पढ़ें: Vidyut Jammwal की फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर निकला दम, पहले दिन की कमाई जान रह जाएंगे दंग