India’s Incredible Rescue Ops : हम सभी के जीवन में कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं जरूर घटी होती हैं, जिसको याद करके मन सिहर उठता है. आज हम आपको जीवन के कुछ वैसी ही घटनाओं पर आधारित एक(India’s Incredible Rescue Ops ) वेब सीरीज के बारे में बताएंगें. इस वेब सीरीज का दूसरा एपिसोड आज रात 8 बजे DISNEY+HOTSTAR पर रिलीज होगा. इस सीरीज में हमारी देश की सेना की जिंदादिली और हैरतअंगेज कारनामों को दिखाया जाएगा.  


किस घटना पर आधारित है यह एपिसोड


इस सीरीज के दूसरे एपिसोड में साल 2006 में हुए एक घटना के बारे में दिखाया गया है. जब मात्र 4 साल का बच्चा प्रिंस एक 60 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था. तब फिर भारतीय सेना ने 3 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उस बच्चे को जिंदा बोरवेल से बाहर निकाला था. करीब 50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रिंस को सेना सही-सलामत बाहर निकालने में कामयाब रही थी. सेना के जवानों ने इसके लिए उस बोरवेल के पास ही एक सुरंग बनाकर उसे निकाला था.


क्या हुआ था उस दिन ?


उस दिन  प्रिंस अपने दोस्तों  के साथ खेत में खेल रहा था. जहां एक चूहे का पीछा करते हुए पास ही में खोदे गए बोरवेल में जा गिरा. उसे बोरवेल में गिरते हुए उसके दोस्तों ने देख लिया था. उन लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी उसके परिवार को जाकर दी. इसके बाद परिवार वहां पहुंचा. बेटे के गिरने से उसके माता-पिता बहुत ही हैरान परेशान थे. जिसके बाद यह बात मीडिया में फैली फिर सरकार और सेना तक ये बात पहुंच गई. भारतीय सेना (Indian Army) मौके पर पहुंची और उसने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पहले तो बोरवेल में लाइट का इंतजाम किया गया ताकी बच्चे को डर न लगे, फिर रस्सी के सहारे से उस तक बिस्कुट और पानी भी पहुंचाया गया था. 3 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद प्रिंस को भारतीय सेना ने सही सलामत बोरवेल से बाहर निकाल लिया था.


कितनी भाषाओं में होगी रिलीज  ?


इस सीरीज को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इनमें हिंदी , तमिल, तेलगू, कन्नड, और बंगाली शामिल हैं. इसके अलावा यह सीरीज अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी. इस सीरीज का पहला एपिसोड 10 सितंबर हो रिलीज हो चुका है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की कसौली तहसील के परवाणू में 11 अक्टूबर, 1992 को, जब 11 लोगों की सांसें रोपवे की रस्सी टूटने से हवा में अटक गई थीं. टिंबर ट्रेल रिजॉर्ट (टीटीआर) में चलने वाली रोपवे ट्राली में तीन दिन तक लोग फंसे रहे थे. फिर सेना ने अपने जान को जोखिम में डालकर  सारे लोगों को जिंदा बचाया था. India’s Incredible Rescue Ops के पहले एपिसोड को जनता द्वारा काफी प्यार मिला है.   


ये भी पढ़े : Azam Khan Health: दिल्ली में आजम खान से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीते दिन हुई थी हार्ट सर्जरी