नई दिल्ली: 'मुकाबला' गाने पर प्रभु देवा का डांस एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा का कारण है ट्वीटर पर एक वायरल वीडियो. जिसमें 'मुकाबला' गाने पर चार लोग परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्वीटर पर वीडियो आने के साथ ही लोग बड़े पैमाने पर इसे शेयर करने लगे हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों लोगों ने अबतक वीडियो को देख लिया है. हज़ारों लोग रीट्वीट के साथ लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसका आखिरी फ्रेम देखने के बाद बार-बार देखने का मन करेगा.
वीडियो के आखिरी फ्रेम ने बढ़ाई उत्सुकता
गाने की कोरियोग्राफी और डांसर्स के सधे स्टेप्स जहां लोगों को बहुत रोमांचित कर रहे हैं तो वहीं बहुत सारे लोगों को भ्रमित भी कर रहे हैं. गाने पर डांस के आखिरी फ्रेम में एक डांसर का सिर बिल्कुल विपरीत नजर आ रहा है और यही लोगों के लिए उत्सुकता का कारण है. चारों डांसर एक साथ मूव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स जहां इसकी प्रशंसा करना नहीं भूल रहे वहीं प्रतिक्रिया भी अलग-अलग तरह से दे रहे हैं.