बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और जॉन अब्राहम (John Abraham) एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे. ख़बरों की मानें तो फिल्म ‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान जॉन और बिपाशा एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों को साथ-साथ अक्सर पार्टियों और कई इवेंट्स में देखा जाने लगा था. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद साल 2011 में इनका ब्रेकअप हो गया था. 



एक फोटो ने हमेशा-हमेशा के लिए बिगाड़ दी थी John Abraham और Bipasha Basu की केमिस्ट्री


ख़बरों की मानें तो 2007 में हुई एक घटना के चलते जॉन और बिपाशा के रिश्ते में दरार आ गई थी. इस घटना के बाद जॉन और बिपाशा कुछ सालों तक साथ ज़रूर रहे लेकिन आपसी दूरियां बढ़ती चली गईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2007 में एक इंटरनेशनल इवेंट के दौरान, मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा के किस की एक फोटो काफी वायरल हुई थी. 




कहते हैं उस इवेंट के बाद रोनाल्डो और बिपाशा काफी देर तक पार्टी करते रहे थे और बात काफी आगे तक बढ़ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही इस बात की कभी पुष्टि ना हो पाई हो लेकिन जॉन और बिपाशा के रिश्ते में इस घटना ने दरार ज़रूर डाल दी थी. बहरहाल, 2011 में एक दूसरे से अलग हो चुके जॉन और बिपाशा दोनों की ही शादी हो चुकी है. जॉन अब्राहम ने जहां 3 जनवरी 2014 को प्रिया रुंचाल से शादी की थी वहीं बिपाशा ने टीवी सेलिब्रिटी करण सिंह ग्रोवर से 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी.