शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का करिश्मा बड़ी और छोटी स्क्रीन तक ही सीमित नहीं है बल्कि किंग खान ने बहुत से जोड़ों के लिए उनके डी-डे पर खूब चार चांद लगाए हैं. वैसे तो हर शादी में दूल्हा और दुल्हन ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होते हैं लेकिन अगर ऐसे खास मौके पर आपके पसंदीदा स्टार की झलक भी देखने को मिल जाए तो ये मौका और खास बन जाता है.
वैसे तो इंडिया में बिग फैट वेडिंग का खूब चलन है. यहां लोग अपनी शादियों में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. ऐसे में ये लोग बॉलीवुड स्टार्ट को अपनी शादी में बुलाने के लिए करोड़ों रुपये की फीस अदा करते हैं. सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान को दुबई में एक हाई-प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी.
शाहरुख के करीबी सूत्र के अनुसार शाहरुख अपनी बिजी लाइफ के चलते ज्यादा शादियों में शिरकत नहीं करते. इसी वजह से SRK पूरे साल में केवल कुछ चुनिंदा शादियों में शामिल हो पाते हैं. इसलिए वो केवल उन लोगों के लिए ही शादियों में जाते या प्रदर्शन करते हैं जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ साल पहले तक, किंग खान किसी शादी में प्रदर्शन के लिए 1 करोड़ रुपये लेते थे.