बॉलीवुड एक्टर अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये कलाकार सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर हैं. कुछ हैं जो पढ़ने-लिखने में भी काफी आगे रहे हैं. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो की लेकिन बन गए एक्टर.
Taapsee Pannu- तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इतना ही नहीं उन्होंने तो बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब भी स्टार्ट कर दी थी. उसी दौरान तापसी ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू किए जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से एक्टिंग पर ध्यान देने का मन बना लिया. आज तापसी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है.
R. Madhavan- आर माधवन ने 'तनु वेड्स मनु', '3 इडियट्स' और 'रहना है तेरे दिल में' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मगर उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माई और आज उनका नाम हर कोई जानता है.