बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं फिल्मों में उनकी एक्टिंग के अलावा उनके कपड़ों के बारे में भी खूब चर्चा होती है. वैसे ऑनस्क्रीन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ऑफस्क्रीन भी इंडस्ट्री की वन ऑफ दि बेस्ट ड्रेस्ड एक्ट्रेस हैं. आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन में दीपिका के इन इंडियन लुक से इंस्पायर हो सकती हैं. अगर आप भी दीपिका की तरह हर इवेंट पर परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो उनका ये साड़ी लुक देखिए. डिजाइनर अनामिका खन्ना की इस साड़ी में दीपिका बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इस साड़ी की हाइलाइट है इसका एमबराइड्री वाला ब्लाउज़, जो साड़ी और दीपिका दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इसके अलावा अगर आप अपने किसी खास की शादी में बिल्कुल अलग नज़र आना चाहती हैं तो दीपिका के इस शोज टॉपर लहंगे पर जरूर गौर करिए. सब्याची मुख़र्जी के इस डिजाइनर लहंगे से आप भी नज़र नहीं हटा पाएंगे. आप भी देखें दीपिका पादुकोण की इन खूबसूरत तस्वीरों को जिनमें वो इंडियन अवतार में हर किसी का दिल जीत रही हैं.