बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में अपने चैट शो What Women Want में कुणाल खेमू नज़र आए थे. चैट शो में करीना कपूर खान ने अपनी और सैफ अली खान की लड़ाई को लेकर काफी बातें की जिसमें उन्होंने बताया कि करीना और सैफ अली खान के बीच काफी बहस होती है और उस बहस में सबसे पहले सैफ अली खान आकर मेरे से माफी मांगते है. कुणाल खेमू ने सवाल के जवाब में मजाकिया अंदाज में कहा कि सोहा की डिक्शनरी में 'सॉरी' शब्द है, लेकिन वो पन्ना फट गया है और किसी अन्य जगह पर लग गया है.
करीना कपूर खान की बात को सुनकर कुणाल कुणाल खेमू कहते हैं कि, ‘सोहा अली खान की डिक्शनरी में तो सॉरी शब्द है ही नहीं. अगर सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द ढूंढने से भी नहीं मिलता. कभी मिल गया तो ऐसा लगता है कि बहुत बड़ी चीज हो गई है. अगर मेरे और सोहा में कभी बहस हो जाती है तो मैं ही पहले माफी मांगता हूं.’ जिसके बाद करीना कपूर भी बताती है कि 'मैं मानती हूं कि सैफ अली खान हमेशा सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि पुरुष आमतौर पर ज्यादातर गलतियां करते हैं.'
वहीं सैफ अली खान हाल ही में अपनी वेब सीरीज ‘तांडव’ में लीड रोल में दिखाई देंगे. इसी के साथ करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म कर ली. करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान भी लीड रोल में दिखाई देंगे.