एक समय विज्ञापन में जिंगल गाया करते थे, आज हैं बॉलीवुड के संगीत की ‘शान’
आज गायक शान अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. शान ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं.

आज भी सिंगर शान को उनकी मधुर आवाज के लिए जाना जाता है. उन्होंने सैकड़ों फिल्मों के गानों में अपनी आवाज की मीठी मिश्री घोली है. उनका गाए हुए हर गाने को पसंद किया जाता है. आज शान परिवार के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शांतनु मुखर्जी उर्फ़ शान का जन्म 30 सितंबर 1972 को हुआ था. शान को संगीत विरासत में मिला है. इनके दादाजी जाहर मुखर्जी एक संगीतकार थे, इनके पिता मानस मुखर्जी एक संगीत निर्देशक थे. शान की एक बहन हैं-सागरिका वो भी पार्श्व गायिका हैं. शान जब छोटे थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधो पर आ पड़ी. तब उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर के अपने बच्चो का लालन-पालन किया.
घर में संगीतमय वातावरण होने के कारण शान का बचपन से ही संगीत की ओर रुझान हो गया था. शान ने अपने बचपन में ही ऐड की जिंगल्स बनाना शुरू कर कर दिए थे. शान और उनकी बहन सागरिका ने एक साथ अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी. शान का दूसरा एल्बम तन्हा दिल लोगों के मुख्यतः टीनएजर के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. उन्हें अपने इस इस एल्बम के लिए साल 2000 में एमटीवी एशिया म्यूजिक अवार्ड फॉर सोलो एल्बम के लिए अवार्ड भी दिया गया.
शान का बॉलीवुड करियर की तरह उनका टीवी करियर भी बेहद शानदार रहा है. शान ने कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को होस्ट किया है. जिनमे ज़ी टीवी का सा रे गा मा पा, स्टार वॉइस ऑफ़ इंडिया शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























