The Kapil Sharma Show: लाइव ऑडियंस के साथ होगी शूटिंग, इन शर्तों के साथ बन सकते हैं शो का हिस्सा
The Kapil Sharma Show: तीसरे सीजन में लाइव ऑडियंस मौजूद रहेगी और आप चाहे तो आप भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा.

The Kapil Sharma Show 3 Promo: द कपिल शर्मा शो 3 (The Kapil Sharma Show 3) की जल्द ही वापसी होने जा रही है. शो का ऑफिशियल प्रोमो भी टेलीकास्ट कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी टेलीकास्ट डेट रिवील नहीं की गई है. जो प्रोमो सामने आया है उसमें आने वाले सीज़न की पूरी टीम दिखाई दे रही है. साथ ही अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ही इस बार भी शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगीं. खास बात ये है कि इस बार लाइव ऑडियंस के साथ शो की शूटिंग होगी और अगर आप इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्तो का पालन करना होगा.
आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा
बीते साल कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद शो कुछ समय के लिए बंद हो गया था. लॉकडाउन में कुछ रियायत मिलने के बाद दोबारा शो शुरू तो हुआ लेकिन बिना ऑडियंस के. लेकिन अब तीसरे सीजन में लाइव ऑडियंस मौजूद रहेगी और आप चाहे तो आप भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इस शो का हिस्सा बनने की शर्त ये है कि आपको कोविड वैक्सीन लग चुकी हो वो भी दोनों डोज़. अगर आप दोनों डोज़ ले चुके हैं तो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
View this post on Instagram
शो के प्रोमो से साफ है कि इस बार भी कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा इस शो का हिस्सा होंगे. तो वहीं सुदेश लहरी भी इस बार कॉमेडी से लोगों का दिल बहलाते नजर आएंगे.
जानें कब टेलीकास्ट होगा शो
भले ही शो का प्रोमो सामने आ चुका है लेकिन अभी तक शो की टेलीकास्ट डेट नहीं बताई गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 अगस्त के बाद शो ऑन हो सकता है. इसकी वजह है इंडियन आइडल शो. 15 अगस्त को इंडियन आइडल का फिनाले है. उसके बाद द कपिल शर्मा शो इस सिंगिस रियलिटी शो की जगह टेलीकास्ट होगा.
ये भी पढ़ेंः Dabboo Ratnani ने शेयर की इस साल के कैलेंडर से Aishwarya Rai की फोटो, तस्वीर ऐसी कि थाम लेंगे दिल
ये भी पढ़ेंः जब Mandira Bedi और R Madhavan के शो Ghar Jamai की वजह से छिड़ गई थी दो चैनलों में लड़ाई
Source: IOCL




























