इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. ऐसे में एंटरटेनमेंट की दुनिया भी ठप्प पड़ी हुई है. हालांकि अनलॉक के बाद इंडस्ट्री में धीरे-धीरे काम शुरू हो रहा है. ऐसे में 'द कपिल शर्मा के शो' की भी शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. ये तो हम सभी जानते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है, जिसके शुरू होने का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है.
कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह ने भी शो शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस बीच कपिल और भारती दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा और भारती सिंह काफी फनी अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कपिल बता रहे हैं कि शूटिंग के दौरान बैक स्टेज वो कैसे मस्ती करते हैं.
यहां कपिल और भारती सिंह वीडियो में बेबी फिल्टर में नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों के आगे के दांत भी टूटे हुए दिख रहे हैं. दोनों का ये नया अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है- 'भारती के साथ बैक स्टेज मस्ती, मजे के लिए.'