टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते नए गेस्ट के रूप में कोई एक्टर, एक्ट्रेस या बॉलीवुड का कपल शिरकत करते हुए दिखाई देते हैं. कपिल शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर दर्शकों के जरिए काफी देखा जा रहा है, जिसमें सलमान खान अपने बड़े भाई अरबाज खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, इस वीडियो को इंटरनेट पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में कपिल शर्मा सभी गेस्ट का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे है.

वीडियो में भारती सिंह सलमान खान के पास आती है और उनसे एक रिक्वेस्ट करती हैं, ‘ये रही गुलेल ये रहे फूल और ये रही माधूरी (अपने आप को बताते हुए). बाकि जगह आपको पता है निशाना कहा लगाना है.’ ये कहते ही सलमान खान भारती सिंह को गुलेल मारते दिखाई देते है. जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसते हुए दिखाई देते है. फिर उसके बाद शो के जग्गू दादा भारती सिंह के पास आते है और कहते हैं, ‘माधूरी दीक्षित इतनी मोटी कैसी हो गई.’

जग्गू दादा भारती सिंह को आगे कहते हैं, ‘अगर इसको डॉक्टर नैने ने देख लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे.’ सलमान खान ये सीन को देखकर जमकर हंसते हुए नजर आते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो काफी वायरल होता दिखाई दिया है.