'द कपिल शर्मा शो' के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. यह शो वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कृष्णा अभिषेक ने शो की वापसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में तीनों काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. 


भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की ये मुलाकात क्रिएटिव मीटिंग के दौरान मिले थे. कृष्णा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "जल्द ही वापसी करेंगे, हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग. बहुत ही एक्साइटेड हैं. नया स्टफ जल्द ही आ रहा है." कृष्णा ने इस पोस्ट को भारती सिंह और कीकू शारदा को भी टैग किया.


इस वजह से ऑफ एयर हुआ शो


बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' इस साल फरवरी में ऑफ एयर हो गया था. इसके ऑफ एयर होने की कई वजह सामने आई थी. इनमें एक वजह थी शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा को  पैटरनिटी लीव पर जाना था. वहीं, दूसरी वजह ये भी माना गया है कि लॉकडाउन के वजह से कोई फिल्में रिलीज नहीं हो रही थी, तो शो पर कोई गेस्ट नहीं आ पा रहे थे. 






जुलाई में होगा ऑन एयर


शो के ऑफ एयर होने के बाद कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो के बीटीएस मूमेंट को शेयर करते थे और सेट्स पर वापसी की अपनी ललक को दिखाते थे. कहा जा रहा था कि शो एक या दो महीने में वापसी ऑनएयर होगा. हालांकि कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शो जुलाई में ऑन एयर होगा. 


नए सीजन में नए चेहरे


कपिल शर्मा ने भी अनाउंस किया था कि शो का नया सीजन बिल्कुल नए फोर्मेट में होगा. इसमें कई नए चेहरे भी देखने के मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें-


वरुण धवन 'फादरहुड' को कर रहे हैं एन्जॉय, वीडियो शेयर कहा- अभी तक अपने ब्वॉय का नाम नहीं रख पाया


जरीन खान का खुलासा- फिल्म 'वीर' के लिए मुझसे की गई थी ये मांग