The Kapil Sharma Show: अपने मजेदार जोक्स के लिए फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नज़र आने वाली हैं. इस अपकमिंग शो का प्रोमो हाल ही रिलीज किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो में कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में हंसी मजाक करते नज़र आते हैं. प्रोमो में दिखाई देता है कि कपिल शर्मा शो में एंट्री लेते ही सोनाक्षी उन्हें ‘भईया’ कह देती हैं. सोनाक्षी कपिल से कहती हैं, ‘इतने दिनों बाद वापस यहां पर आई हूं भईया’. सोनाक्षी के ऐसा बोलते ही कपिल का रिएक्शन देखने लायक था.
इसके बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा कहते हैं कि, ‘अब तो मेरे दोनों बच्चे भी पूछते हैं कि सोनाक्षी बुआ कब आ रही हैं’. यह सुनते ही शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद कपिल, सोनाक्षी से पूछते हैं कि, ‘आपने कहीं ये भी कहा कि दीपिका को आप परफेक्ट मानती हैं?’. इसके जवाब में सोनाक्षी कहती हैं ‘हां जी’. तब कपिल अपने अंदाज़ में कहते हैं, ‘मुझे छोड़कर उसने रणवीर से शादी की, काहे की परफेक्ट ?’इसके बाद सोनाक्षी वहीं टेबल से एक केला उठाकर कपिल को देती हैं और कहती हैं, ‘लो केला खाओ’.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन