The Kapil Sharma Show Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' में सेलेब्स गेस्ट के तौर पर आते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ में एक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए थे. अनुष्का शर्मा ने कॉमेडी शो के दौरान रणबीर (Ranbir) का एक सीक्रेट बता दिया था. रणबीर कपूर ने अपना राज सामने आ जाने के बाद उसे एक्सेप्ट भी किया. इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रणबीर कपूर को लड़कों का सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक बता दिया था.


कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो के दौरान अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर से एक सवाल किया था. कपिल ने पूछा कि जब अनुष्का शॉपिंग करती थीं तो रणबीर उनके बैग्स उठाते थे. इस पर रणबीर कहते हैं, इनसे ज्यादा तो मैं शॉपिंग करता था, ये मेरे बैग्स उठाती थीं. जिस पर अनुष्का कहती हैं कि रणबीर बहुत शॉपिंग करता है, ये एक्चुली सोनम कपूर है लड़कों का. जिस पर रणबीर कपूर, कपिल शर्मा समेत सभी जोर से ठहाके लगाते हैं. 






ये भी पढ़ें: Ranveer Deepika Kiss: पब्लिक प्लेस में पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सामने आई मास्क वाले रोमांस की ऐसी तस्वीरें


रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. रणबीर कपूर फिलहाल ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म है. इसमें रणबीर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय समेत कई बड़े कलाकार दिखाई देंगे. ब्रह्मास्त्र 2022 में रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही रणबीर कपूर अपने अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर जल्द ही डिजिटल डेब्यू भी कर सकते हैं.   


ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कैसे किया Bharti Singh ने 6 महीने में 15 किलो वजन कम? यहां जानें तरीका