बॉलीवुड सिंगर नेहा ककक्ड़ के हाथों में रोहनप्रीत सिंह के नाम की मेहंदी लग गई है. सोशल मीडिया पर नेहा की मेहंदी की फोटोज वायरल हो रही है जिसमें वो अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं. आपको बता दें, दिल्‍ली के मशहूर राजू मेहंदी वाला की टीम ने नेहा कक्कड़ के हाथों पर शादी की मेहंदी लगाई है. लंदन ठुमकदा, काला चश्‍मा, कार में म्‍यूजिक बजा जैसे शानदार गानों को आवाज देने वाली जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ के हाथों पर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के नाम की मेहंदी लग चुकी हैं.

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वो रोहनप्रीत के साथ शादी करने जा रही हैं. मेहंदी लगवाते हुए नेहा कक्कड़ की कई फोटो सामने आई जिनमें कलाकार नेहा के हाथों पर ब्राइडल मेहंदी लगा रहे हैं. तस्‍वीरों में नेहा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है.

सूत्रों के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी. इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कौन-कौन इस शादी में शरीक होने वाला है. नेहा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने और रोहन के रिश्ते पर मुहर लगाई थी. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा- तुम मेरे हो. इसके साथ ही नेहा ने हैशटैग भी शेयर किया जिसे दोनों के नामों को जोड़कर बनाया गया है. हाल ही में इन दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्ड में वेडिंग वेन्यू पंजाब का है.