यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको ट्यूटोरियल्स वीडियो से लेकर कैची गानों तक के वीडियो मिल जाएंगे. ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हर तरह के वीडियो दिखाता है. जैसे घर पर खाना कैसे पकाएं, मैथ्य प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें. यहां आपको वीडियो के रूप में हर सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अब तो आप यूट्यूब पर कई सारी वेबसीरीज भी देख सकते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब पर अगर व्यूज़ की बात हो तो वो कौन से वीडियो है जिन्हें यूजर्स ने सबसे ज्यादा देखा है. चलिए नजर डालते इसी सूची पर.
7. जॉनी जॉनी यस पापा
7वें नंबर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो एक नर्सरी राइम है जिसे सभी ने बचपन में पढ़ा है. लूलू किड्स वर्जन 'जॉनी जॉनी यस पापा' को साल 2016 में शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक कुल 380 करोड़ लोग देख चुके हैं. एक अनिमिटेड राइम वीडियो यूट्यूब पर इतना धमाका कर देगा ये किसी ने नहीं सोचा था.
6. मार्क रॉनसन- अपटाउन फंक फीट. ब्रूनो मार्स
डांस करने का मन हो और एक ऐसा वीडियो चाहिए जिसके गाने और स्टेप्स आपका पूरी तरह मनोरंजन कर देंगे तो फंक आपके लिए हैं. ये एक ब्रीटिश रिकॉर्ड प्रड्यूसर मार्क रॉनसन का गाना है जिसमें अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर ब्रूनो मार्स हैं. साल 2014 में ये गाना आया था जिसे अब तक 393 करोड़ लोगों ने देखा है.
5. माशा एंड दी बियर- रिसेपी फॉर डिजास्टर
बच्चों का कंटेंट यूट्यूब पर हमेशा से ही मशहूर रहा है. रशियन टीवी सीरीज का ये एपिसोड इसी बात का गवाह है. इस वीडियो को अब तक 432 करोड़ लोगों ने देखा है. हालांकि इस वीडियो को 39 लाख लोगों ने नापसंद भी किया है.
4. विज खलिफा- सी यू अगेन फीट. चार्ली पुथ
चौथे नंबर पर विज खलिफा और चार्ली पुथ का हिट गाना सी यू अगेन है. ये वीडियो यूट्यूब पर जुलाई 10 से अगस्त 4, 2017 तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो था. इसे अब तक 470 करोड़ यूजर्स देख चुके हैं.
3. एड शरीन- शेप ऑफ यू
इंटरनेट को ये गाना काफी भाता है. इस वीडियो को अब तक 496 करोड़ लोग देख चुके हैं. साल 2017 में रिलीज होने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया. और 34 देशों में गाना सिंगल्स चार्ट पर नंबर पर बना रहा.
2. बेबी शार्क डांस
647 करोड़ व्यूज़ के साथ ये वीडियो दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. दक्षिण कोरिया कंपनी पिंकफॉन्ग ने जैसे ही इस वीडियो को बनाया, ये वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
1. डेस्पासितो- ल्यूस फोंसी फीट. डैडी यांकी
लिस्ट में टॉप करने वाला ये वीडियो एक बार सभी की जुबान पर हुआ करता था. डेस्पासितो प्युर्टो रिकान गायक लुइस फोंसी का गाना प्यूर्टो रिकान रैपर डैडी यांकी द्वारा गाया गया. इस सुपरहिट ट्रैक को अब तक 695 करोड़ लोग देख चुके हैं. ये वीडियो साल 2017 जनवरी में रिलीज हुआ था.