Thalapathy Vijay Career: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बीस्ट' (Beast) को लेकर लगातार चर्चा में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था. मिक्स्ड रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी. इसी फिल्म की रिलीज के बाद अप्रैल में, एक्टर ने 10 सालों में अपना पहला इंटरव्यू दिया. ये इंटरव्यू 'बीस्ट' के निर्माता नेल्सन दिलीपकुमार ने लिया था. 


एक बातचीत के दौरान विजय ने खुलासा किया कि वो इतने सालों तक इंटरव्यू से दूर क्यों रहे. थलापति ने कहा, "मैं सावधान रहना चाहता था. पिछले इंटरव्यू में मेरी बोली गई बातें तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने रखी गईं. इसके बाद से मैं सावधान रहना चाहता था. मेरे कई करीबी दोस्तों ने भी मुझसे ये सवाल किया कि मेरे जवाबों में एरोगेन्स क्यों झलक रही थी? उन्हें मेरी छवि नजर ही नहीं आई. मैं उस इंटरव्यू से बिलकुल खुश नहीं था. यहां तक कि मेरे परिवार ने मुझसे इसके बारे में सवाल किए. मैंनें अपने करीबियों को समझाया की पब्लिश हुए बयान मेरे जवाबों से पूरी तरह अलग हैं. उन्होंने इस बात को समझा भी पर मैं हर किसी को स्पष्टीकरण नहीं दे सकता था. इन्हीं सब झंझटों से दूर रहने के लिए मैंने चुप रहने का फैसला लिया और ऐसे 10 साल गुजर गए.




साल 2013 में, एक तमिल मैगजीन को इंटरव्यू देने के बाद, विजय ने ट्विटर पर अपने पब्लिश हुए बयानों की तस्वीरें साझा कर मैगजीन पर सवाल उठाए थे. सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में लिखा था, इंटरव्यू देने का क्या मतलब, जब लोगों को खुद से ही फ्रेम किए हुए जवाब छापने हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय अभी फिलहाल फिल्म निर्माता वामशी पेडिपल्ली के साथ अपनी आगामी फिल्म 'वरिसु' की शूटिंग कर रहे हैं. 




बता दें कि फिल्म का नाम पहले थलापति 66 तय किया गया था. वरिसु के साथ, विजय अपना तेलुगु डेब्यू करेंगे. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इसकी रिलीज फिलहाल 2022 के अंत तक फाइनल की गई है. इस फिल्म के पूरा होने के बाद एक्टर विजय, डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे.  


ये भी पढ़ें-


पति का हाथ थामे झूमती-गुनगुनाती दिखीं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, लंदन से सामने आई ऐसी तस्वीरें


Miss India 2022 Grand Finale: किसके सिर सजेगा मिस इंडिया का ताज, 31 फाइनलिस्ट के फ्यूचर का फैसला करेंगे ये सेलेब्स