डांसिंग क्वीन और लाखों दिलों की मल्लिका नोरा फतेही मंच पर अपने फैंस का दिल जीतना जानती हैं. यही कारण है कि नोरा फतेही के हाई हील में डेढ़ मिनट के धांसू डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. नोरा फतेही के डांस ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सोशल मीडिया फैंस के जरिए काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. वीडियो से लेकर रियलिटी शो तक नोरा फतेही अपने जलवे का रंग बिखेरती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर भी वो काफी लोकप्रिय है.






बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर तुषार कालिया वीडियो में साकी-साकी गाने पर नोरा फतेही के साथ डांस करते दिखाई दे रहे है. आपको बता दें कि ये वीडियो टीवी शो डांस दीवाने का मंच का वीडियो है जो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस पूरे वीडियो को देखने का सिलसिला थम नहीं रहा है. नोरा के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इस डांस वीडियो को देखने के बाद टेरेंस लुई को जलन होनी चाहिए.






टीवी शो डांस दीवाने के मंच पर नोरा फतेही का डांस देखकर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की आंखें भी खुली की खुली रह गईं. वाकई इस तरह का डांस देखकर ये कहना गलत नहीं है कि नोरा बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर हैं. हाल ही में नोरा ने ये भी खुलासा किया था कि वो एक सफल एक्ट्रेस बन गई हैं और वो संजय लीला भंसाली की फिल्म में मुख्य किरदार को निभाते हुए देखी जा सकती हैं.