Zeeshan Khan Reyhna Pandit Breakup: ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘लॉक अप’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके जीशान खान (Zeeshan Khan) उस वक्त काफी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने से 10 साल बड़ी एक्ट्रेस रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) संग डेटिंग की अनाउंसमेंट की थी. अब एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे कयास लग रहे हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है.


क्या जीशान और रेहाना का हो गया ब्रेकअप?


जीशान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो उनके और रेहाना के टूटते रिश्ते की ओर इशारा करता है. जीशान ने रेहाना को गुडबाय भी कहा. एक्टर ने नोट में लिखा, “सारे अच्छे समय के लिए थैंक्यू! आपके फ्यूचर के लिए दुआ करता हूं. गुडबाय.” इसके साथ उन्होंने रेहाना को टैग भी किया है. हालांकि, अभी तक रेहाना ने इस पोस्ट पर रिएक्शन नहीं दिया है.




जीशान खान से 10 साल बड़ी हैं रेहाना


जीशान खान और रेहाना पंडित ने जब अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी, तब कई लोग उनके लिए खुश हुए थे, तो वहीं कुछ ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था. 10 साल एज गैप की वजह से दोनों बुरी तरह ट्रोल हुए थे. हालांकि, दोनों ने कभी भी विवादों के चलते अपने रिश्ते पर असर नहीं पड़ने दिया था. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर कपल गोल्स दिया करते थे.






ऐसे शुरू हुई थी जीशान-रेहाना की लव स्टोरी


जीशान खान और रेहाना पंडित की लव स्टोरी ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) से शुरू हुई थी. शो में रेहाना आलिया बनी थीं और जीशान ने आर्यन खन्ना का किरदार निभाया था. इसी शो में साथ काम करते-करते उनके बीच प्यार की घंटी बजी थी. दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया. यहां तक कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे. फिलहाल, अभी तक ये बात क्लियर नहीं हुई है कि जीशान और रेहाना वाकई अलग हुए हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें- सुसाइड से एक दिन पहले सिद्धार्थ निगम ने Tunisha Sharma को किया था वीडियो कॉल, आखिरी बार हुई थी ये बात