Yukti Kapoor On Maddam Sir: अपनी कहानी और किरदारों के जरिए फैंस के चहरे पर स्माइल लाने वाला शो ‘मैडम सर’ का किस्सा कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ये कम नहीं, बल्कि टीवी की स्टार कास्ट का कहना है. एसआई करिश्मा सिंह का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस युक्ति कपूर (Yukti Kapoor) ने कंफर्म किया है कि शो ऑफ एयर होने वाला है. कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने भी यही बात कही थी.


शिल्पा शिंदे की सही निकली बात!


शिल्पा शिंदे ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) में बतौर कैमियो कास्ट की गई थीं. हालांकि, तय समय से पहले ही उन्हें शो से ब्रेक दे दिया गया था, जिस पर एक्ट्रेस बौखला गई थीं. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में अचानक शो से हटाने पर गुस्सा निकाला था, साथ ही ये भी कहा था कि शो ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि, उस वक्त मेकर्स ने कहा था कि शो ऑफ एयर नहीं होगा, बल्कि एक नया सीजन शुरू होगा.


डिब्बा बंद होगा ‘मैडम सर’


अब युक्ति कपूर ने ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “हमारा शो अच्छा चला, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है तो हमारे शो के साथ भी ऐसा हो रहा है. चीजें अच्छी नोट पर खत्म हो रही हैं, ये अच्छी बात है. मेरा मानना है कि चीजों को रबड़ बैंड की तरह इतना भी नहीं खींचना चाहिए कि वह अपना लचीलापन खो दे. मुझे लगता है कि हमारा शो सही वक्त पर खत्म हो रहा है. शो में मेरी जर्नी रोल कोस्टर की सवारी की तरह रही है और मैंने हर एक पल को एंजॉय किया है.”






युक्ति कपूर ने कहा, “मुझे मिक्स फीलिंग्स आ रही हैं. मैं मैडम सर के सभी कैरेक्टर्स को बहुत मिस करने वाली हूं.” इसके अलावा युक्ति ने कहा कि वह इस तरह के नए प्रोजेक्ट्स की तलाश कर रही हैं. बता दें कि करिश्मा के रूप में युक्ति को ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है.


यह भी पढ़ें- Priyank Sharma ने सबके सामने Jasmin Bhasin को कहा ‘भाभी’, क्या जल्द अली गोनी से होगी शादी?