यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर ट्रोल होते रहते हैं. उनका परिवार ट्रोल्स के निशाने पर रहता है. किसी न किसी बात पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे होते हैं. इस बार अरमान के धर्म को लेकर सवाल उठ गया है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने धर्म के बारे में बताया है. दरअसल ये सारा विवाद उनकी पत्नी पायल मलिक के एक वीडियो के बाद शुरू हुआ है.
पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने मां काली का लुक अपनाया हुआ था. पायल के मां काली बनने के बाद से ये बवाल मच गया था. जिसके बाद पायल ने सभी सनातनियों से माफी मांगी थी साथ ही वो वीडियो भी डिलीट कर दी थी.
अरमान मलिक ने बताया धर्मअब अरमान अपनी पत्नी पायल के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान ने लिखा- प्लीज ये हिंदू- मुस्लिम मत करो. मैं एक हिंदू हूं. वीडियो में अरमान बेटी तूबा को मंदिर में लेकर गए हैं. वो कहते हैं- 'मैं हिंदू हूं, हिंदू ही रहूंगा और हिंदू ही मरूंगा. देखो मेरे 2 साल के दो बच्चे हैं. मैं उन्हें मंदिर में लेकर जाऊंगा अगर वो सारे भगवान के नाम बता देंगे तो आप मुझे हिंदू मान जाओगे? नहीं, पर मैं आपको इस चीज का जवाब देना चाहता हूं.'
अरमान मलिक ने आगे कहा- 'इंसान अपनी बॉडी पर ऐसी चीजें बनवाता है जिसे पूरी जिंदगी याद रखे. या तो अपने मां-बाप का नाम लिखवाता है. या अपनी बहनों का, बच्चों का. पर मेरे लिए भगवान कौन है मैं आपको दिखा देता हूं. ये बात याद रखना ये कोई हिंदू ही करवा सकता है.' उसके बाद अरमान अपनी टी-शर्ट उतारकर बैक पर बने शिवजी का टैटू दिखाते हैं. उसके बाद वो कहते हैं- 'तो अब क्या बोलोगे तुम लोग मुझे. मुस्लिम? अब तो तुम्हारे मुंह बंद हो जाएंगे. तो ये थप्पड़ उन लोगों के मुंह पर है जो बार-बार मुझे मुस्लिम के नाम पर टॉर्चर किया जा रहा. मैं हिंदू पैदा हुआ था और हिंदू ही मरूंगा और जो मेरा संस्कार होगा उस टाइम तक तुम जिंदा रहना और वहां आ जाना.'
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर ऑडिशन दे रही थी जॉनी लीवर की बेटी जैमी, डायरेक्टर बोला- कपड़े उतारो