Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोज कुछ न कुछ नया हंगामा देखने को मिलता है. इस वक्त शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और रूही की शादी होने वाली है. इस शादी में वेडिंग प्लानर बनी है अभिरा. अब फैंस चाहते हैं कि अरमान को इस बात का एहसास हो कि वह अभिरा से प्यार करता है न कि रूही से. इस वक्त अभिरा को पैसों की जरूरत है, इसलिए वह वकील बनने के सपनों को छोड़कर दोनों के लिए वेडिंग प्लानर बनी है.
अरमान की बैचलर पार्टी में अभिरा बनी डांसरअपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान की बैचलर पार्टी होने वाली है. लेकिन पार्टी में डांसर आने के लिए मना कर देती है, ऐसे में फूफासा के कहने पर अभिरा की बॉस उससे डांसर बनकर वहां जाने के लिए कहती है. अभिरा डांसर बनकर शॉर्ट ड्रेस में वहां पहुंच जाती है, लेकिन अरमान के दोस्त अभिरा के साथ गंदी हरकत करते हैं. वह उसे पानी में धक्का दे देते हैं. अरमान, अभिरा को बचाने के लिए आगे आता है और गुस्से में उसे लेकर घर पहुंच जाता है.
अरमान पकड़ेगा फूफासा का कॉलरघर पहुंचने के बाद अरमान को पता चलता है कि ये सारी प्लानिंग फूफा सा के कहने पर की गई है तो फूफासा और अरमान के बीच बहुत झगड़ा होता है. गुस्से में आकर अरमान फूफासा का कॉलर पकड़ लेता है. बाद में गुस्से में फूफा सा कहते हैं कि वह अभिरा से बहुत नफरत करते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. शो में आगे दिखाया जाएगा कि इस ड्रामे के वक्त गोयनका परिवार भी मौजूद होता है और वह अभिरा के बचाव में आकर उसे अपने साथ घर ले जाते हैं.
माधव का हो जाएगा एक्सीडेंट एक तरफ जहां पोद्दार हाउस में सभी लोग पार्टी के मजे ले रहे होते हैं, वहीं दूसरी तरफ माधव का एक्सीडेंट हो जाता है. यह बात फूफासा को पता होती है, लेकिन वह इसे किसी से नहीं बताते हैं. वह चाहते हैं कि अरमान और रुही की शादी से पहले माधव सारा भेद न खोल दे. ये सब ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: June 2024 OTT Release: सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगा जून का पूरा महीना, जानें कौन-कौन सी वेब सीरीज होंगी रिलीज