YRKKH Spoiler Alert: ये रिश्ता की कहानी में शॉकिंग ट्विस्ट, अभिनव की हो जाएगी मौत, फिर एक होंगे अभिमन्यु-अक्षरा?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता की कहानी में बहुत बड़ा फेरबदल हो सकता है. शो में अक्षरा विधवा हो सकती है. आने वाले एपिसोड में अभिनव की मौत दिखाई जा सकती है.

YRKKH Upcoming Episode: शो ये रिश्ता में करंट ट्रैक चल रहा है कि अबीर अपने बायलॉजिकल फादर को ढूंढ रहा है. ऐसे में उसके कोमल मन में ढेरों सवाल हैं. वहीं अभिनव और अक्षरा को डर है कि कहीं अबीर को पता चल गया कि अभिमन्यु ही उसका असली पिता है तो क्या होगा? लगता है ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों को एक और झटका देने की सोच लिया है. आने वाले एपिसोड में अभिनव शो से गायब हो सकते हैं.
शो ये रिश्ता में मेकर्स लाएंगे बड़ा ट्विस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने अभिनव के कैरेक्टर को अक्षरा और अभिमन्यु के बीच से हटाने का मन बनाया है. हालांकि अभी इस बारे में कन्फर्मेशन नहीं है. लेकिन पिछले दिनों खबरें आई थीं कि एक्टर जय सोनी शो छोड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में बस इतना ही कहा था कि उन्हें शो छोड़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे फिलहाल शूटिंग तो कर रहे हैं.
बड़ी ट्रेजिडी के आसार
अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में शो के अंदर एक बड़ी ट्रैजिडी दिखाई जाएगी, जिसमें अभिनव की मौत हो जाएगी. अभिनव का एक्टिडेंट होगा. जिसके बाद अभिमन्यु अक्षरा की जिंदगी में फिर से एक सपोर्ट सिस्टम की तरह दाखिल होगा. वहीं अबीर को भी उसके सवालों के जवाब मिल जाएंगे. और शायद अभि और अक्षरा एक बार फिर एक हो जाएंगे. लेकिन सवाल ये है कि फिर रूही और आरोही का क्या होगा? क्या आरोही एक बार फिर से अक्षरा को अपनी खुशियों का गला घोटने वाला बताएगी और उसे इसका दोषी बनाएगी? शो में ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा.
ये भी पढ़ें: Watch: डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही Payal MaliK पति अरमान के साथ वर्कआउट करती आई नजर, यूजर्स बोले- कुछ दिन तो रुक जाती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















