Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिनव से अपने प्यार का इजहार करेगी, लेकिन वह अभिनव नहीं अभिमन्यु निकलेगा. इस गलत दृश्य को मंजरी देख लेगी और सुकून की सांस लेती दिखेगी.

अक्षरा से हुई बड़ी गलती, अभिनव पर पड़ेगा इसका असर?अक्षरा नशे की हालत में अभिमन्यु को अभिनव समझकर कह डालेगी- आई लव यू. ऐसे में जब अभिमन्यु पलटेगा तो अक्षरा हक्की बक्की रह जाएगी. वहीं गलियारे से गुजरती मंजरी को ये घटना दिख जाएगी, जिसके बाद वह समझेगी कि अक्षरा आज  भी अभिमन्यु को चाहती है. अब जब इस बारे में अभिनव को पता चलेगा तो क्या होगा? क्या अक्षरा अभिनव को समझा पाएगी कि उससे ये नशे की हालत में गलती से हुआ है, या फिर अभिनव इसे नशे की हालत में 'सही बात जुबां पर आना' मानेगा?

मुस्कान से हुई बड़ी  गलतीअब तक शो में दिखाया गया कि कायरव और मुस्कान की शादी होने वाली है. ऐसे में मुस्कान से एक बड़ी गलती हो गई है, उससे सगाई की अंगूठी गुम हो गई है. ये बात घर में किसी को नहीं पता थी. जब पूजन के लिए अंगूठियां मंगाई गईं तो मुस्कान वो अंगूठी नहीं दे पाई.

अभिनव ने जब पूछा तो मुस्कान ने सब सच बताया. ऐसे में अभिनव के लिए एक और मुसीबत आ गई. अक्षरा और अभिनव के पास वैसे ही कम बजट है. ऐसे में लाखों की अंगूठी का खोना गोयंका परिवार के लिए एक मुद्दा बन सकता है. ऐसे में अभिनव ने रास्ता निकाला कि वे वैसी ही अंगूठी फिर बनवाएगा. ये सब सुरेखा चाची सुन लेती है जो कि अब असली मुसीबत  खड़ी करेगी.

ये भी पढ़ें: पोते Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बोले- मेरे आसपास होने से वो लोग थोड़ा...