Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: शो ये रिश्ता में देव लगातार मुस्कान को परेशान किए जा रहा है. ऐसे में मुस्कान अपने घर की चौखट लांघ कर देव से मिलने आ पहुंची है. अब आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु  के सामने मुस्कान का राज खुलने वाला है.


मुस्कान को किसी और संग गाड़ी में बैठे देख अभिमन्यु हैरान?


मुस्कान को देव इतना परेशान करेगा कि हद हो जाएगी, देव की डिमांग है कि मुस्कान के ससुराल वाले बहुत अमीर हैं तो चाहे वे उनसे पैसे लाए लेकिन उसे मुंह बंद करने के 50 हजार रुपए दे. ऐसे में मुस्कान देव के आगे गिड़गिड़ाएगी कि उसके पास इतने पैसे नहीं है और न ही वो कायरव से मांग सकती है. देव के प्रेशर की वजह से मुस्कान 10 हजार रुपए कहीं से जुटा पाएगी और देव को देने पहुंच जाएगी. अब इसी बीच अभिमन्यु मार्किट  की तरफ निकला होगा, उसे अचानक मुस्कान परेशान हालत में किसी के साथ कार में बैठे देखेगा. अभि उस गाड़ी का नंबर नोट करलेगा जिसमें मुस्कान बैठी हुई थी. 


अभिमन्यु करेगा मुस्कान की मदद, देव को लगाएगा ठिकाने?


मुस्कान कार में बैठी रोती बिलकती दिखेगी. तभी वह कार से उतर जाएगी. ऐसे में अभिमन्यु मुस्कान के पास पहुंचेगा और पूछेगा कि वो कौन था और तुम उसके साथ क्या कर रही थी? लेकिन मुस्कान एक्टिंग करेगी कौन वो कोई नहीं था. वह अभिमन्यु से नजरें चुराती भी दिखेगी. अब क्या मुस्कान अभिमन्यु को सब सच सच बताएगी? अगर हां तो देव को अभिमन्यु से कौन बचाएगा? ये को शो में देखना बहुत ही इंट्रस्टिंग होगा.


बता दें इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अक्षरा अभिनव से अपने प्यार का इजहार करना चाह रही है पर उसे वक्त नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में जब अक्षरा को सही मौका मिला उससे भी वह चूक गई. जिससे उसने आईलवयू कहा वह अभिनव नहीं अभिमन्यु निकला.


ये भी पढ़ें : सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस के लिए ही रेखा ने ली मोटी फीस, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin मेकर्स से वसूली इतनी रकम!