Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है हिंदी टीवी शो में आने वाले ट्विस्ट बेहद जबरदस्त है. अभिमन्यु और अक्षरा की मेहंदी सेरेमनी शुरू हो गई है और हर कोई इस फंक्शन को इंजॉय कर रहा है. उधर सुजीत ने हदें पार करते हुए आरोही के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. उसने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने कुछ किया तो सभी उसके चरित्र और उसके परिवार को आरोपी ठहराएंगे.


अक्षरा की प्रेग्नेंसी के की वजह से अभिमन्यु करेगा शादी से इनकार?


आरोही तुरंत वहां से चली जाती है. लेकिन अक्षरा सब कुछ देखती है और आरोही से भिड़ने जाती है और आखिरकार दोनों बहनें सुजीत को सबके सामने बेनकाब करने का फैसला करती हैं. आख़िरकार वे उसे थप्पड़ मारते हैं और सबको बताते हैं कि उसने आरोही के साथ क्या किया. क्या मंजिरी और महिमा उसे घर से बाहर निकाल देंगी?


 






ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही को अक्षरा से प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट मिलेगी. इसके बाद अक्षरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आती है और अभिमन्यु साफ तौर पर कहता है कि वह बच्चे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. खैर, यह एक ड्रीम सीक्वेंस हो सकता है, क्योंकि अभिमन्यु से कोई भी ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता. क्या वह सच में यह बात कहेगा, यह जानते हुए भी कि अभिनव ने अक्षरा की सच्चाई जानकर उससे शादी की थी?


ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में फैंस को कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि अभिमन्यु को अपनी गलतियों का एहसास हो और वह अभिनव के बच्चे को स्वीकार कर ले. उन्हें पता है कि अभिनव अपने बच्चे अभीर से कितना प्यार करते थे. ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला ट्रैक बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ अभीरा की शादी को लेकर सस्पेंस से भरपूर होगा.


 


यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya: लूथरा हाउस में जाएगी सृष्टि, आने वाले एपिसोड में दिखेगा ये नया ड्रामा