मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. जब भी फैंस को लगने लगता है कि कार्तिक और नायरा की जिंदगी में सबकुछ सही होने जा रहा है तभी मेकर्स कोई ना कोई ट्विस्ट लाकर चौंका देते हैं. हालांकि टीआरपी रेटिंग्स के मामले में मेकर्स के ये ट्विस्ट कारगर साबित हो रहे हैं और यह सीरियल पिछले कई महीनों से लगातार रेटिंग्स के टॉप 3 में बना हुआ है. सीरियल की मौजूदा कहानी की बात करें तो समर्थ की एंट्री के बाद से कार्तिक और नायरा की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. समर्थ के आने के बाद से कार्तिक और नायरा इसी कोशिश में लगे हैं कि कैसे उसका सच घरवालों के सामने लाया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में समर्थ कार्तिक और नायरा के सामने हैरान करने वाला खुलासा करने वाला है. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक समर्थ अपने खुलासे में गोयनका परिवार का सबसे बड़ा सच इन दोनों को बताएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सच के सामने आने के बाद कार्तिक और नायरा भी अपनी आगे की जिंदगी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट से एक बात को साफ है कि आने वाले दिनों गोयनका परिवार में जोरदार हंगामा होने वाला है.