Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. वहीं अभिमन्यु को इस बात की चिंता सता रही है कि अबीर कैसा होगा? क्योंकि अभि के पास अबीर की कोई हेल्थ अपडेट नहीं है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि के फोन में अबीर व्हॉइस रिकॉर्ड कर के मैसेज भेजेगा. अपने मैसेज में अबीर बताएगा कि उसके स्कूल में फुटबॉल मैच है और वह उसमें पार्टिसिपेट करने जा रहा है. इस खबर को सुन कर अभि को राहत मिलेगी कि वह एक दम ठीक है.


अबीर ने छुपाई अपनी खराब सेहत


अबीर स्कूल की तरफ से ये मैच खेलना चाहता है. घर में भी अबीर की तबीयत खराब हुई थी. तब अक्षरा ने अबीर को अस्पताल ले जाने की बात कही थी. लेकिन अबीर ने दिमाग चलाया कि अगर वह अस्पताल गया तो उसे डॉक्टर रेस्ट के लिए बोल देगा और वह मैच भी नहीं खेल पाएगा. ऐसे में अबीर ने नाटक किया कि उसकी तबीयत खराब है. जबकि अंदर से वह काफी बीमार था. 


अब आने वाले एपिसोड में अबीर मैच खेलेगा भी और जीतेगा भी. लेकिन अंत में उसकी हालत बिगड़ जाएगी. जब अभिनव खुशी में उसे अपने कंधे पर बिठा लेगा तो अबीर अचानक से फेंट हो जाएगा. अक्षरा ये देख कर घबरा जाएगी. इसके बाद अबीर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाएगा.


अभि को पता चलेगी अबीर की सच्चाई


आने वाले एपिसोड में अक्षरा काफी घबराई हुई नजर आएगी, वहीं वह अभि को कॉल करने पर मजबूर भी हो जाएगी, ताकि उसके बच्चे का सही से और विश्वास के साथ इलाज हो. ऐसे में अभि को जब अबीर  की हालत का पता चलेगा तो वह भी घबरा जाएगा, इससे पहले जब उसे अक्षरा का फोन आएगा तब  भी अभि काफी हैरान नजर आएगा.


ये भी पढ़ें :  एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज