स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कार्तिक और नायरा के रिश्ते को लेकर नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इन ट्वविस्ट का असर है कि टीआरपी रेटिंग्स के मामले में पिछले लंबे वक्त से सीरियल टॉप 3 में बना हुआ है. जैसे ही फैंस को लगता है कि अब कार्तिक और नायरा की जिंदगी में सब कुछ सही होने जा रहा है तभी मेकर्स नया टर्न ला देते हैं.
बीते दिनों सीरियल की कहानी में दिखाया गया कि नायरा सर्जरी के बाद घर वापस आ गई है. नायरा के घर में आने के बाद मनीष ने प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांग लिया. मनीष के इस कदम से घर में काफी तनाव का माहौल बन गया. इस तनाव से नायरा भी नहीं बच पाई और उसकी तबीयत फिर से खराब होने लगी.
हालांकि कार्तिक ने तय किया कि वह घर को बचाने के लिए कुछ भी करेगा. इसके साथ ही कार्तिक को यह चिंता भी सता रही थी कि नायरा को कैसे ठीक रखा जाए. अब नायरा की तबीयत खराब होने के बाद नक्क्ष और कीर्ति कार्तिक के घर आने वाले हैं. घर में तनाव के माहौल को देखते हुए दोनों कार्तिक से गुजारिश करेंगे कि वह अपनी बहन का माहौल ठीक होने तक वापस घर ले जा रहे हैं.
नक्क्ष की ये बात सुनकर कार्तिक को बहुत बड़ा झटका लेगा. लेकिन अब कार्तिक क्या फैसला लेगा यह जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड ही देखने होंगे.